लंबी नौकरी का To The Point इस्तीफा, अब ये लेटर हो रहा वायरल
Jun 22, 2022, 22:25 PM IST
एक वो दौर था जब ऑफिस में काम करने वाले लोग इस्तीफा देने से पहले कई बार सोचते थे. लेकिन अगर देखें तो बदलते वक़्त के साथ जमाना भी बदला गया. आज लोग तुरंत नौकरी चेंज करने से नहीं घबराते और रेजिग्नेशन बॉस के हाथ में थमा देते हैं, आज हम ऐसे ही कुछ वायरल मजेदार रेजिग्नेशन लेटर है जिन्हें पढ़कर एक बार तो बॉस का भी सर चकरा गया होगा. देखिए Video