अरे इस क्यूट डॉग को आया इतना गुस्सा, नहीं करने दिया मालिक को काम
Jan 01, 2023, 13:33 PM IST
Cute dog angry: सोशल मीडिया पर हम एनिमल से जुड़े कई सारे मज़ेदार वायरल वीडियो को देखते हैं उनमें से कई वीडियो इतने फनी होते हैं जिसे लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं अब ऐसे में एक क्यूट डॉग का बहुत ही मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये डॉग अपने के मालिक के साथ मस्ती कर रहा है लेकिन डॉग का मालिक जैसी ही लैपटॉप ओपन करता है क्यूट डॉग नाराज़ हो जाता है जिससे मालिक हैरान रह जाता है.