सांड से सड़क में मस्ती करने लगा शराबी, Video देखकर मजा आ जाएगा
Jun 16, 2022, 22:22 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शराबी सांड से भिड़ जाता है. हालांकि गनीमत रहती है कि सांड उसपर जोरदार हमला नहीं करता है. शराबी सांड के सर पर चढ़ जाता है, जिसे सांड गिरी देता है. इसके बाद शराबी सांड़ के हाथ-पैर जोड़ने लगता है.