दूल्हे ने मार दी दुल्हन को लात, फिर महफिल में हुआ कुछ ऐसा
Jun 16, 2022, 15:08 PM IST
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें एक दूल्हे का लात डांस के दौरान दुल्हन को लग जाता है, जिससे वो धड़ाम से नीचे गिर जाती है. हालांकि जोश में आकर किए गए डांस में ये लात धोखे से लगी थी. अब वीडियो शेयर कर के सोशल मीडिया में लोग उसके मजे ले रहे हैं.