लड़की का भोजपुरी गाने पर कमरतोड़ डांस! पटोला बन कर जीता लोगों का दिल
Tabla Song Reels: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक लड़की ने खेसारी लाल यादव और नमृता मल्ला के लोकप्रिय हिट गाने 'तबला' पर पर अपनी डांस पर्मोर्मेंस सभी लोगों का दिल जीत लिया है.आपको बता दें कि लड़की के डांस मूव्स इतने कमाल के हैं कि कई लोगों ने उसकी तुलना इस गाने में डांस करने वाली नमृता मल्ला से कर दी है.