लड़की के इस डांस का दीवाना हुआ सोशल मीडिया, लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ
Jun 03, 2022, 09:55 AM IST
सोशल मीडिया (social media) पर एक लड़की ने बड़े यूनिक अंदाज में डांस किया है. वायरल वीडियो ( viral video) में लड़की प्रेम जाल में फस गयी मैं तो ( Prem jaal mein phas gayi main toh) गाने पर थिरकती हुई नजर आ रही है. लड़की ने अपनी कमाल की परफॉर्मेंस से हर किसी का ध्यान खींचा है. सोशल मीडिया पर हर कोई लड़की के डांस का दीवाना हुआ जा रहा है.आप भी देखिए लड़की का ये शानदार वायरल डांस वीडियो...