Har Har Sambhu: हर हर शंभू ऑरिजनली गाना फरमानी नाज ने नहीं, बल्कि इस बच्ची ने गाया
Aug 06, 2022, 17:08 PM IST
सावन का महीना चल रहा है हर कोई भोलेनाथ की भक्ति में लीन. वहीं इन दिनों एक गाना हर किसी की जुबान पर है हर कोई हर तरफ ये जाने गुनगुना रहा है और जिसे देखो हर कोई हर हर शंभू गाने पर झूम रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस शानदार गाने को गाने वाला कौन है. अगर आप सोच रहे है कि फरमानी नाज ने हर-हर शंभु गाना गाया है वो ऑरिजनली फरमानी नाज का नहीं है. चलिए हम आपको बताते हैं किसने गाया देखिए वीडियो