हरे सूट में सपना चौधरी ने लगाए कातिलाना ठुमके! डांस देखकर कई लोगों नहीं आएगी नींद
sapna choudhary stage dance: सपना चौधरी की लोकप्रियता आज भी उनके गजब के डांस के चलते कायम है. आज भी उनके वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाते हैं. सोशल मीडिया पर एक और पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने डांस से फैंस को अपना दीवाना बना रही हैं. बता दें कि इस वीडियो में सपना ने हरियाणवी गीत 'दारोगा जी' पर गजब के ठुमके लगाएं हैं.