sapna choudhary ने किया धमाकेदार डांस भीड़ हुई बेकाबू, डांस देख पब्लिक झूम गयी
Oct 04, 2022, 14:33 PM IST
सोशल मीडिया पर हरियाणा की सपना चौधरी हमेशा अपने डांस की वजह से सुर्ख़ियों हैं, सपना जहां भी डांस करती हैं महफिल में चार चांद लगा देती है. अब इसी बीच सपना का एक डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सपना बदली बदली लगे गाने पर के गजब के ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है हर कोई सपना के डांस की तारीफ कर रहा है आप भी देखिए वायरल वीडियो...