घाघरा चोली में लड़की का छत पर धांसू डांस! ठुमकों की दिखी Gori Nagori जैसी बात
Gori Nagori Dance Video: हरियाणवी गाने पर अपने डांस मूव्स दिखाते हुए एक लड़की का वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जंगल की आग की तरह फैल रहा है. इस देसी गर्ल की दिलकश परफॉर्मेंस ने सभी को हैरान कर दिया है और वीडियो ने खूब ध्यान खींचा है.