पीले रंग के पटियाला सूट में भाभी ने लचकाई ऐसी कमर, डांस देख झूम उठेंगे आप
May 31, 2022, 11:40 AM IST
सोशल मीडिया पर एक हरियाणवी भाभी का डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ये हरियाणवी भाभी 'काली काली कुर्ती जयपुर वाली जूती' गाने पर पीले रंग के पटियाला सूट में जोरदार डांस करती हुई नजर आ रही है. भाभी के डांस और फेस एक्सप्रेशन के लोग दीवाने हुए जा रहें हैं. आप भी देखिए ये डांस वीडियो....