Sapna choudhary: सपना चौधरी के झक्कास डांस ने लाखो का आकड़ा किया पार, रात-रात में वीडियो हुआ वायरल
Apr 09, 2023, 14:42 PM IST
Sapna choudhary Video: हरियाणवी सपना चौधरी के गानों ने आज भी लोगों को दिल से बंधा हुआ है. सपना चौधरी के कमर और चेहरे के मूव्स काफी फेमस हैं. सपना हरियाणवी के नाम से पूरा इंडिया आज भी शादियों में गाने सर्च कर डीजे पर डांस करते है. सपना चौधरी को हरियाणा की डांसिंग क्वीन हैं इन दिनों सपना का यह वीडियो लगो को खूब पसंद आ रहा हैं. वीडियो को एक ही दिन में लाखों लोग देख चुके है. (social media) सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से (viral video) वीडियो वायरल हो रहा हैं. watch this video