Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी का `पानी छलके` पर जबरदस्त डांस, पब्लिक देखती रह गई
May 04, 2023, 11:43 AM IST
Pani Chalke Video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (sapna choudhary) के कई पुराने वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं और जो लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं. अब सपना का एक पुराना डांस वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सपना मशहूर हरियाणवी गाने 'पानी छलके' पर स्टेज पर कमाल का डांस करती नजर आ रही हैं.