अंकल ने `बंदूक चलेगी` में उड़ाया गर्दा , सपना चौधरी को भी दे दी टक्कर
Viral Uncle Video: सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें एक अंकल सपना चौधरी के हिट गाने 'बंदूक चलेगी' पर शानदार डांस कर रहे हैं. चाचा के डांस को बहुत प्रशंसा मिली है, कई लोगों ने उनके डांस की प्रशंसा की है, यहां तक कि उन्होंने यह भी दावा किया है कि वह प्रोफेशनल डांसरों से बेहतर हैं.