नहीं देखी होगी ऐसी बारात! बारातियों ने किया `पुअरा` फेंक डांस, देखें वीडियो
Dec 16, 2022, 17:55 PM IST
Marriage Dance Video: अभी तक आपने बारात में डांस के कई वीडियो देखे होंगे. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बारात का वीडियो वायरल हो रहा है. इस बारात में बाराती अलग अंदाज में ही डांस करते नजर आ रहे हैं. यहां बाराती एक दूसरे पर धान के पुआल (पुअरा) फेंक कर डांस कर रहे हैं. बारातियों के इस मस्ती वाले डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए बारातियों के डांस का वीडियो...