लॉन्ग कुर्ती पहन कमरे में लड़की ने किया वीडियो रिकॉर्ड, डांस स्टेप्स देख अटकी लोगों की नज़र.
Nov 30, 2022, 11:44 AM IST
सोशल मीडिया पर एक हरियाणवी लड़की का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल इस वीडियो में लड़की हरियाणवी गाने मटक मटक पर कमाल का डांस कर रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स लड़की के डांस स्टेप्स और फेस एक्सप्रेशंस की खूब तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखिए लड़की का ये जोरदार वायरल डांस वीडियो.