नीली साड़ी में भाभी के डांस ने लूट लिया लोगों का दिल
Jul 30, 2022, 21:22 PM IST
सोशल मीडिया पर जब कभी हरियाणवी गाने पर डांस वीडियो वायरल होता है उसे देख और सुनकर किसी का भी नाचने का मन करता है अब ऐसा एक लड़की का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक देसी हरियाणवी भाभी फिल्म चंद्रावल देखुंगी (film chandrawal dekhungi) पर शानदार ठुमके लगा रही है. वायरल इस वीडियो को लोगों द्वारा कई बार देखा गया है. आप भी यहां देखिए पूरी वीडियो.....