चटक पीले रंग के सूट में सपना चौधरी ने स्टेज पर दिखाए लटके झटके, मूव्स देख दीवाने हुए फैंस
Dec 30, 2022, 13:33 PM IST
डांसिंग क्वीन (Dancing queen) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का एक डांस वीडियो ( Dance video viral) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता हैं, अब ऐसे में सपना का ये पुराना डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है,जिसमें वो येलो सूट पहनकर देसी ठुमके लगाती हुई नज़रआ रही हैं. येलो सूट में सपना काफी खूबसूरत लग रही हैं, और एक बार फिर से उन्होंने अपने लटकों-झटकों से फैंस ( fans) का अपना दीवाना बना दिया है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आप भी देखिए Viral Video