इस भाभी ने ना तो डांस किया और ना ही कमर मटकाई, बस चेहरा देख मर मिटे यूजर्स
Oct 06, 2022, 19:55 PM IST
सोशल मीडिया पर एक हरियाणवी भाभी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह हरियाणवी भाभी ना तो डांस कर रही है और ना ही कमर मटका रही है. लेकिन फिर भी भाभी के फेस एक्सप्रेशन की अदाएं देख लो दीवाने हुए जा रहे हैं. आप भी देखिए वायरल वीडियो...