इंडियन भाभी ने किया भोजपुरी गाने पर धांसू डांस, चेहरे की गोराई देख लोग हुए बेहाल
Apr 11, 2023, 01:26 AM IST
सोशल मीडिया ( Social Media) पर डांस के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, खासकर भोजपुरी डांस वीडियो को लोग खूब पसंद करते हैं. अब ऐसे में देसी भाभी ( Desi bhabhi) का डांस वीडियो ( Dance video) काफी तेज़ी वायरल हो रहा है, जिसमें भाभी भोजपुरी गाना 'लफुअवा नंबर मांगता' पर कमाल का डांस करती हुई नज़र आ रही. देसी भाभी की अदाओं और फेस एक्सप्रेशंस के लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं आप भी देखिए भाभी का जोरदार डांस वीडियो