ना किया डांस ना मटकाई कमर, पीली साड़ी और लाल चूड़े में भाभी ने लूट लिया लोगों का दिल
Nov 15, 2022, 12:11 PM IST
सोशल मीडिया पर एक नई नवेली भाभी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें यह नई नवेली भाभी अपने घर के छत पर पीली साड़ी और लाल चूड़ी में कातिलाना पोज देती हुई नजर ए रही है. हर कोई भाभी की अदा का दीवाना हो गया है. आप भी देखिए भाभी का यह पीली साड़ी में शानदार वीडियो.