छत पर खुले बालों के साथ लड़की ने हिलाई कमरिया! पूरे मोहल्ला हुआ बावला
Cute Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की ने कमाल का डांस किया है. इस वीडियो में इस लड़की हरियाणवी गाने 'बैठूंगी पिया बोलेरो में' पर गर्दा उड़ा दिया है. खास बात ये है कि लड़की जींस टॉप पर कमाल के ठुमके लगाएं हैं.इसी के चलते हर कोई लडकी के डांस और फेस एक्सप्रेशन का कायल हो गया है.