शादी के एक दिन बाद बहु ने निभाया शादी की रस्में, नहीं देखी होगी इतनी ज्यादा सुंदर दुल्हन
Nov 24, 2022, 17:00 PM IST
सोशल मीडिया पर एक नई नवेली दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये दुल्हन शादी के बाद के रस्मों को अपने ससुराल में निभाते हुए नज़र आ रही है. हर कोई नवेली दुल्हन के इस वीडियो कि जमकर तारीफ कर रहा है,साथ ही दुल्हन कि सुंदरता भी देखने लायक है. आप भी देखिए ये वीडियो..