Viral Video: अंजू मोर ने बालकनी में `तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त` पर किया शानदार डांस, लोग हुए दीवाने
Tu Chiz Badi Hain Mast Video: सोशल मीडिया पर एक देसी गर्ल अंजू मोर का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो में अंजू मोर ने फेमस बॉलीवुड सॉन्ग तू चीज बड़ी है मस्त मस्त पर गजब का डांस किया है. अंजू मोर ने अपने डांस से सभी यूजर्स का ध्यान खींचा है.