चटक लाल साड़ी में देसी भाभी ने मटकाई पतली कमर, चेहरा देखने के लिए तरस रही पब्लिक
Nov 20, 2022, 23:11 PM IST
सोशल मीडिया पर एक हरियाणवी भाभी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल इस वीडियो में हरियाणवी भाभी साड़ी में 'देख रंगीली बहू तेरी कम नहीं पटोला से' गाने पर काफी गजब का डांस कर रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स भाभी के डांस स्टेप्स की खूब तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखिए भाभी का ये बिंदास वायरल डांस वीडियो..