लाल रंग के साड़ी में देखिए भोजपुरी लड़की का डांस, आखें देख बिहारी लड़के हुए फ़िदा
Dec 07, 2022, 11:33 AM IST
सोशल मीडिया पर एक देसी भोजपुरी लड़की का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें लड़की भोजपुरी गाने राजा हम तो खटिया पी छावनी पर कमाल का डांस करती हुई नजर आ रही है. लड़की के डांस स्टेप्स इतने शानदार के हैं कि हर कोई तारीफ कर रहा है. इतनी ही नही लाल साड़ी में लड़की गजब के फेस एक्सप्रेशन देती हुई नजर आ रही है.देखिए वायरल वीडियो..