साड़ी में किये इस लड़की ने ऐसे मूव्स, वायरल हो रहा डांस वीडियो
Oct 23, 2022, 11:22 AM IST
सोशल मीडिया पर एक लड़की ने बड़े यूनिक अंदाज में डांस किया है. वायरल वीडियो में लड़की कभी आर, कभी पार (Kabhi Aar Kabhi Paar) गाने पर शानदार डांस करती हुई नजर आ रही है. लड़की ने अपनी कमाल की परफॉर्मेंस से हर किसी का ध्यान खींचा है. सोशल मीडिया पर लड़की का डांस वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए लड़की का शानदार वायरल डांस वीडियो...