हाय! खुले बाल ऊपर से कसी कुर्ती में लड़की ने किया तूफानी डांस, वीडियो जरूर देखें
Oct 19, 2022, 15:44 PM IST
सोशल मीडिया पर हम डांस के कई वायरल वीडियो को देखते हैं, लेकिन आजकल लोगों की डिमांड हरियाणवी गाने की तरफ ज्यादा देखने को मिल रहा है. ऐसे में एक शानदार हरियाणवी डांस वायरल हो रहा है, जिसमें ये लड़की हरियाणवी गाने 'जेल करावेगी रे ' पर शानदार डांस कर रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.