डेनिम शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप में लड़की ने किया धांसू डांस, कहा बैठूंगी पिया बोलेरो में
Nov 15, 2022, 13:11 PM IST
सोशल मीडिया पर एक लड़की के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये लड़की हरियाणवी गाना 'बैठूंगी पिया बोलेरो में' पर काफी शानदार डांस करती हुई नज़र आ रही है. लड़की जिस अंदाज में जींस टॉप पर ठुमके लगा रही है वो कबीले तारीफ है. हर कोई लडकी के डांस और फेस एक्सप्रेशन का कायल हो गया है. आप भी देखिए देसी लड़की का ये जोरदार डांस वीडियो...