इसे कहते हैं बेली डांस, लचकती कमर देख आप भी कहंगे उफ्फ..ये गर्मी
Dec 25, 2022, 14:55 PM IST
सोशल मीडिया पर एक भाभी का बेहद ही शानदार बेली डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देख आप हैरान रह जायेंगे वायरल वीडियो में भाभी इतना जबरदस्त बेली डांस कर रही है कि हर कोई देखकर तारीफ करता खुद को नहीं रोक पा रहा है.सोशल मीडिया पर लोग भी भाभी के बेली डांस कि जमकर तारीफ कर रहे हैं.आप भी देखिए भाभी का यह जोरदार बेली डांस वीडियो....