दुल्हन को डांस करता देख, सभी की आंखें रह गई खुली की खुली
Feb 08, 2023, 08:33 AM IST
सोशल मीडिया पर हम कई सारे दुल्हनों के वायरल वीडियोस को देखते हैं, उनमें से कई दुल्हन इतनी प्यारी होती हैं जिन्हें हम बार-बार देखते हैं. अब ऐसे ही दुल्हन का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में देख सकते हैं कि दुल्हन कैसे अपनी शादी में बॉलीवुड सॉन्ग 'साजन साजन तेरी दुल्हन'गाने पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है.दुल्हन की खूबसूरती की लोग तारीफ कर रहें है.आप भी देखिए डांस वीडियो...