Jija Sali Video: DJ पर जीजा-साली ने जमाया रंग, डांस देख हैरान रह गए गांव वाले
Apr 04, 2023, 15:26 PM IST
Jija Sali Dance Video: हरियाणी गानों का अपना अलग पर लोगों के डांस का अलग ही अंदाज देखने को मिलता है. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर जीजा और साली jija tu kala main gori ghani गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रही इस वीडयो पर यूजर्स ने जमकर कमेंट किए. हर कोई जीजा साली की जोड़ी को खूब पसंद कर रहा है,देखें वीडियो. watch this video