King Cobra Video: दीवार में छिपकर बैठा था किंग कोबरा! शख्स ने की ये हरकत तो कर दिया अटैक, देखें वीडियो
Viral King Cobra Video:सोशल मीडिया पर एक रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक आदमी बहादुरी से दीवार के अंदर छिपे किंग कोबरा को बचा रहा है. दिल थाम देने वाली फुटेज में एक आदमी तब तक मेहनत से खुदाई करता हुआ दिखता है जब तक कि वह सांप की पूंछ पकड़कर उसे बाहर निकालने में कामयाब नहीं हो जाता.