अपने लाडले बेटे के लिए मां ने साइकिल पर लगाई कुर्सी, VIDEO देखकर कहेंगे `मां तुझे सलाम
Jun 13, 2022, 11:22 AM IST
मां की ममता का कोई मोल नहीं,इसलिए मां हर रूप में पूज्यनीय हैं चाहें जिसकी भी मां हो, जगत में का प्यार आज तक कोई नहीं माप पाया है. दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक मां का दिल को छू लेना वाला वीडियो वायरल हो रहा हैं.जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे एक मां अपने बच्चे को साइकिल पर बिठाए हुए साइकिल चला रही हैं.आप भी देखिए ये वायरल वीडियो....