MP: भंडारे में पहुंचे मंत्री सारंग, महिलाओं के साथ बेलने लगे पूड़ी
Oct 05, 2022, 09:59 AM IST
MP: नवरात्र दौरान नेताओं के अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहे हैं. राजधानी में दुर्गा भंडारे में पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग पूड़िया बेलने लगे. भंडारे में महिलाओं के साथ बैठक में पूड़ी निकालते और बनाते नजर आए. नरेला विधानसभा के अशोका गार्डन में भंडारे का वीडियो सामने आया है.