Live ऑपरेशन के दौरान मरीज गाने लगा गाना, वायरल हो रहा Video
Jun 07, 2022, 13:44 PM IST
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है,जिसे देखने के बाद आप भी शख्स की हिम्मत की दाग देंगे. दरअसल वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मरीज़ दिमाग के नसों की सर्जरी चल रही है और ऑपरेशन थिएटर में मरीज गजल गुनगुनाते हुए नजर आ रहे है. बता दें वीडियो रायपुर का है जहां लाइव ऑपरेशन के दौरान मरीज गजल गुनगुना रहा है.अब सोशल मीडिया ये ऑपरेशन चर्चा में गया है जहां मरीज को बिलकुल भी दर्द का एहसास नहीं हुआ, ऑपरेशन करते वक्त डॉक्टर ने कहा चलो कुछ गुनगुनाओ तो मरीज ने एक गजल पेश कर दी.ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.