Viral Video: जब सुअर के जाल में फंसा तेदुआ, शिकारी की ऐसी हुआ हालत
Panna Reserve Video: पन्ना में जंगली सुअर के शिकार के लिए शिकारियों ने बिछाया जाल, फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने तेंदुए को सुरक्षित जंगल में छोड़ा. वन विभाग और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर मामले की जांच कर रही है.