policeman bowling video: इस पुलिसवाले ने फेंकी होश उड़ा देने वाली गेंद! लोगों ने इंडिया टीम में लेने की वकालत की
viral policeman bowling video: बहुत ही कमाल की गेंदबाजी करने वाले एक पुलिसकर्मी के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. बता दें कि इस पुलिस वाले का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.