रेणुका पंवार ने दिखाईं क्यूट अदाएं, वीडियो सोशल मीडिया वायरल
Renuka Panwar Video: रेणुका पंवार एक और हरियाणवी सेलिब्रिटी हैं. जिनकी सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. वह अपने सॉन्ग "52 गज का दमन" के लिए प्रसिद्ध हैं अब इंटरनेट पर रेणुका पंवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें उन्होंने फुकरे फिल्म के गाने पर रील बनाई हैं.