सपना के डांस से पब्लिक की नहीं हटी निगाहें, कहा चस्का रेड फरारी का
Aug 09, 2022, 12:46 PM IST
सोशल मीडिया हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कई डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं , सपना अपने डांस से हर किसी को दीवाना बना देती हैं. अब ऐसे में सपना का ये डांस वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें सपना चस्का रेड फरारी का गाने पर जोरदार डांस करती हुई नज़र आ रही हैं आप भी देखिये वायरल डांस वीडियो...