लचकती कमर मटकाकर भाभी ने पटियाला सूट में किया डांस, वीडियो देख लोग हुए बेहाल
Dec 18, 2022, 09:55 AM IST
सोशल मीडिया पर एक हरियाणवी भाभी का डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल इस वीडियो में भाभी गौरी तेरा जोबन करे रे कमाल गाने पर शानदार कमर मटकाती हुई दिखाई रही हैं. सोशल मीडिया पर हर कोई भाभी के डांस का दीवाना हो गया है. आप भी देखिए भाभी का यह कमाल का वायरल डांस वीडियो..