शिल्पी राज का नया वीडियो इंटरनेट पर हुआ ट्रेंड, वीडियो में शिल्पी का दिखा नया अवतार
Jun 11, 2022, 23:00 PM IST
भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर शिल्पी राज आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. शिल्पी ने एक से बढ़कर एक भोजपुरी गाने गाए हैं. अब इसी शिल्पी राज का एक नया गाना रिलीज हुआ है जिसका टाइटल है 'बर्बाद कैईसे होखल जाला' जैसे ही यह गाना रिलीज हुआ फैंस शिल्पी राज के दीवाने हो गए. इस गाने में शिल्पी राज का लुक काबिले तारीफ है. इतना ही नहीं है गाना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में फैन श्वेता और शिल्पी की जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं आप भी देखिए शिल्पी का यह न्यू म्यूजिक वीडियो....