Elephant Attack in Jashpur: हाथियों का आतंक, एक सप्ताह में ले ली चार लोगों की जान
Jun 07, 2022, 15:07 PM IST
जशपुर जिले में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है.जिसके चलते एक सप्ताह में चार लोगों को हाथियों ने कुचलकर मार डाला है.आपको बता दें कुनकुरी वनपरिक्षेत्र में एक महीने में ये तीसरी घटना है,जिसमें चार लोगों अपनी ज़िंदगी गंवानी पड़ी.इस पुरे मामले को लेकर वन विभाग का कहना है कि गांव के लोगों को मना करने के बावजूद हाथियों को परेशान कर रहे है और हादसे का शिकार हो रहे हैं. जिस वजह से मंगलवार को हाथी के दो हमलों में एक 66 वर्षीय बुजुर्ग आदमी और एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई. कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने इस घटना पर दुःख जाहिर करते हुए लोगो से अपील की है कि हाथी को न छेड़े और वनवीभग का साथ दे. साथ ही उन्होंने ये भी माना कि हाथियों के लिए जंगल मे पर्याप्त मात्रा में खाने और पीने की व्यवस्था नही है,जिस वजह से हाथी ग्रमीण क्षेत्रों में रुख कर रहे है.