लंदन ठुमकदा गाने पर कोरियाई लड़कियों का जबरदस्त डांस! लोगों को बनाया दीवाना
viral Dance Video: सोशल मीडिया पर हम खूब वायरल वीडियो देखते हैं. कई वीडियो तो इतने अद्भुत होते हैं कि लोग उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं. खैर, अब दो कोरियाई लड़कियों का डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोरियाई लड़कियां बॉलीवुड गाने लंदन ठुमकदा पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. लड़कियों के डांस की हर कोई तारीफ कर रहा है. आप भी देखिए डांस वीडियो..