दो बंदरों ने खाया एक शख्स के बैग से चुराकर पावरोटी, क्या आपने देखा इन नटखट बंदरों को video
Jan 31, 2023, 16:11 PM IST
सोशल मीडिया पर बहुत सारे एनिमल (Animal) वायरल वीडियो को देखते हैं, अब इसी बीच दो क्यूट मंकी (cute monkey) का वीडियो (video) सोशल मीडिया पर वायरल (viral) हो रहा है, यह दोनों क्यूट मंकी किसी शख्स के बैग से पावरोटी निकाल कर खा रहे हैं. आप भी देखिए क्यूट बंदरों का यह नटखट वीडियो....