Tiger ने जबड़े में दबा लिया था बच्चे का सिर, मां ने लड़कर बचाई जान
Sep 04, 2022, 19:10 PM IST
उमरिया: 15 महीने के बच्चे को शौच कराने के लिए एक मां बाड़े में पहुंची तो वह दंग रह गई. वहां एक बाघ मौजूद था जिसने बच्चे पर हमला कर दिया. बच्चे को बचाने के लिए मां ने जमकर संघर्ष किया. आखिर वह बाघ के जबड़े से बच्चे को बचा लाई लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यह मामला मध्य प्रदेश के उमरिया जिले का है.