Viral Video: खेत में अचानक उठा 15 फीट पानी का फव्वारा
Aug 14, 2022, 18:42 PM IST
रतलाम के शिवपुर से प्रकृति की अनोखे नजारे की तस्वीर सामने आई है. एक किसान ने खेत में बोरिंग बेकार होने पर उसमें से मोटर निकाल ली थी लेकिन अब इसी बोरिंग से 15 फ़ीट ऊपर पानी फव्वारे की तरह उठ रहा है. किसान ही नहीं बल्कि पूरा गांव हैरान है कि जिस बोरिंग से कई सालों से पानी बाहर नहीं आया, वहां से पानी खुद ब खुद इतने फोर्स से कैसे निकल रहा है? यह सिलसिला कई घंटो से जारी है.