बुजुर्ग ने 78 साल की उम्र की Graduation, डिग्री लेकर मां को इस अंदाज में दिया Surprise, देखें वीडियो
Mar 06, 2023, 16:22 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में ग्रेजुएट हुए 78 वर्षीय बुजुर्ग का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ग्रेजुएशन समारोह के बाद उत्साहपूर्वक अपनी 98 वर्षीय मां से मिलता है. वीडियो में बुजुर्ग काले रंग का ग्रेजुएशन गाउन और टोपी पहने अपनी माँ के घर जाता और गलियों में जोर से चीखता हुआ 'Mom I graduated' नजर आ रहा है. वीडियो में वे अपनी मां को ये सरप्राइज देकर गले लगा रहा है. बता दें कि ये वीडियो ब्राज़ील का बताया जा रहा है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. आप भी देखें..