Viral Video: स्टंटबाजी के चक्कर में निकली सारी होशियारी! गुलाटी मारते ही खाई में गिरा शख्स
Viral Video: दिल थाम देने वाले एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें घाटी के किनारे पर दो लोग स्टंट कर रहे हैं. हालांकि, इस स्टंट के दौरान एक शख्स नियंत्रण खो देता है और नीचे घाटी की ओर गिर जाता है. आप भी देखिए दिल दहला देना वाला वीडियो...