Viral Video: पन्ना टाइगर रिजर्व से दिखा अद्भुत नजारा: देखें मां और शावकों की प्यार भरी अठखेलियां
Viral Video: तेज गर्मी के बीच बारिश की बेरुखी के कारण उमस लगातार बढ़ रही है. जिससे इंसानों के साथ-साथ पशु, भी बेहाल हैं. इस उमस से बेहाल पन्ना टाइगर रिजर्व का बाघ परिवार जलाशय का सहारा लेकर राहत पाते नजर आ रहे हैं. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि बाघिन 652 और उसके तीन बच्चों का यह बाघ परिवार है. जो हिनोता क्षेत्र में काफी देर तक पर्यटकों को दिखाई दिया. पर्यटक इनका खूब आनद उठा रहे हैं.